Tranding
Fri, 04 Jul 2025 09:07 AM

2 दिसंबर तक संविधान दिवस सप्ताह मनाया जायेगा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार राज्य विधिक सेवा पर अधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण बेतिया के द्वारा 2/12/2024 तक संविधान दिवस मनाने का कार्यक्रम है। इसअवसर पर राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतिया में अमरेंद्र कुमार राज,अवर न्यायाधीश -सह -सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण और भारती कुमारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और राकेश डिक्रूज,जिला समन्वयक के द्वारा के छात्राओं बीच विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार,मौलिक अधिकार और कर्तव्य आदि एवं नालसा एवं बालसा से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया! इसके साथ-साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा छात्राओं के बीच संविधान की प्रस्तावना पाठ पढ़ाया गया! विद्यालय के प्राचार्य,डॉक्टर फिरदौस बानो और विधिक साक्षरता क्लब के नोडल शिक्षिका,हीना सिद्दीकी के द्वारा छात्राओं को संविधान के सुसंगत धाराओं ,प्रावधान नियमों के बारे में बतलाया गया! विद्यालय के प्राचार्य,सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा विद्यालय में संपन्न हुए कार्यक्रम,मिथिला पेंटिंग मानसिक स्वास्थ्य निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत पेंटिंग प्रतियोगिता, विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता में,प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले,नाजिया अंजलि,कामिनी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी,यास्मीन, अंशु,स्नेहा कुमारी तथा अन्य छात्राओं को पुरस्कृत किया गया!इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्य, डॉक्टर फिरदौस बानो,नोडल शिक्षिका,हिना सिद्दीकी, शमीमआरा,अंजना, इकरामुल, आकाश,बृजेश पांडेय , मुनेश्वर, सुनीता, संजू, गीता,अन्य शिक्षकगण,एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी,विभोर पांडे,मंसूरी जी की भूमिका सराहनीय रही।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap