Tranding
Wed, 23 Jul 2025 08:42 PM
यातायात / Oct 18, 2024

आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने किया पैदल गश्त।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तरप्रदेश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहार व शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें टीआई मनोज कुमार राय, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय व अन्य यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में गोलघर चौराहा से कचहरी चौराहा, घोष कम्पनी, रेती चौराहा होते हुए डिग्गी चौराहा तक पैदल गस्त किया गया व नो पार्किंग में खड़े 204 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एवं क्रेन द्वारा 02 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड में लाकर चालान की कार्यवाही की गयी व लाउडहेलर के माध्यम से बताया गया कि अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में खड़ा करें। साथ ही शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1065 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 77500/- जुर्माना वसूला गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

----------------------------

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
103

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap