आज देखा जाएगा माहे मुहर्रम का चांद।
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
माहे मुहर्रम का चांद शनिवार 6 जुलाई की शाम में देखा जाएगा। चांद नज़र आ गया तो माहे मुहर्रम रविवार 7 जुलाई से शुरू हो जाएगा और 10वीं मुहर्रम (यौमे आशूरा) मंगलवार 16 जुलाई को पड़ेगी। चांद नहीं दिखा तो माहे मुहर्रम सोमवार 8 जुलाई से शुरू होगा और यौमे आशूरा बुधवार 17 जुलाई को पड़ेगी। माहे मुहर्रम का चांद दिखते ही नये इस्लामी साल का आगाज़ होगा। इसी के साथ 1446 हिजरी शुरू हो जाएगी। हिजरी सन् का आगाज माहे मुहर्रम से ही होता है। मुहर्रम की दस तारीख को पैग़बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के प्यारे नवासे हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व उनके साथियों को जालिमों ने शहीद कर दिया था। मुहर्रम में उस अज़ीम कुर्बानी को शिद्दत से याद कर अकीदत का नज़राना पेश किया जाता है।