मंदिर के महिला चेंजिंग रूम के सीसीटीवी का कनेक्शन महंत के मोबाइल में।
मुक़दमा दर्ज महंत हुआ फरार।
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में एक धार्मिक स्थल पर महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने स्वघोषित महंत मुकेश गोस्वामी पर मुक़दमा दर्ज किया है।
पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है जिसमें ऐसे कई वीडियो मिले हैं जो महिलाओं की निजता का उल्लंघन करते हैं।
एसीपी नरेश कुमार ने बीबीसी को बताया, “अभियुक्त महंत मुकेश गोस्वामी फ़रार हैं और उनकी तलाश जारी है. पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज किए गए हैं. मामले की जांच जारी है.”