दवा व्यवसाई को जान से मारने की धमकी के साथ 10 लाख की रंगदारी मांगी गई।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय भीतहा पंचायत के हॉटसरिया के शांति नगर निवासी,दवा व्यवसाई, विजय शाह को जान से मारने की धमकी के साथ 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में दवा व्यवसाय ने बैरिया थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि मैं एक मेडिकल का दुकान चलाता हूं,मुझे बीते एक मार्च 2024 को करीब 10.42 सुबह में मेरे नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर 9191634385 99/91879 8419610 नंबर से मेरे मोबाइल नंबर, 8789089477 पर आया और मुझे सहित मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई,साथ ही वह व्यक्ति बोला है कि मुझे ₹10 लाख में किसी ने जान से मारने की सुपारी दिया है,अगर तुम हमको 10 लाख रुपया देगा तो तुमको सुपारी देने वाला का नाम और मोबाइल नंबर फोटो भेज देंगे,अगर नहीं दिया तो हम किसीऔर से जान मरवा देंगे। मेडिकल दुकानदार ने संवाददाता को बताया कि अपराधी के द्वारा दी गई धमकी को मैंनेअपने फोन में उसके बात को रिकॉर्ड भी किया है। इस रंगदारी की बात को लेकर मेरा पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है,जिसका एक लिखितआवेदन बैरिया पुलिस को दी गई है।बैरिया थाना अध्यक्ष,मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।