Tranding
Fri, 04 Jul 2025 02:18 AM
शिक्षा / Apr 01, 2024

बूथों पर मतदान संबंधी बुनियादी सुविधाओं को अनिवार्य रूप से दुरुस्त करें - बीईओ

नोडल शिक्षक संकुल बैठक।

मेंहदावल, संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षक संकुलों की समीक्षा बैठक बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र की अध्यक्षता आहूत की गई। जिसमें प्राथमिक, जूनियर व संविलियन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज शिक्षकों को लोकसभा चुनाव हेतु पोलिंग बूथ में आवश्यक तैयारियों समेत अन्य विभागीय दिशा निर्देश प्रदान किये गए।

उन्होंने कहा कि भूतों पर बिजली आपूर्ति, शौचालयों और मल्टीपल हैडवॉश यूनिटों पर नल जल आपूर्ति, बूथों के दरवाजों और खिड़कियों के फाटक व जंगलें और फर्श पूरी तरह ठीक होने के साथ रैंप और रेलिंग पूरी तरह ठीक करवा लें। इसमें कुछ भी कमी पाए जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी । समीक्षा बैठक में बीईओ द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, निपुण भारत मिशन सेंटर पोर्टल पर रेड जोन विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा, यूडायस पोर्टल पर शत प्रतिशत स्टूडेंट डाटा फीडिंग, समेकित शिक्षा, टाइम एंड मोशन आदेश अनुपालन, शैक्षिक दीक्षा ऐप पर रोल सबरोल मैपिंग, सभी पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन, विद्यालयवार अवशेष आधार विहीन छात्रों का आधार बनवाने, अभिभावक शिक्षक बैठक, निपुण रिजल्ट वितरण, टीचर पॉकेट बुक के उपयोग, स्मार्ट क्लास की स्थापना व संचालन, समेत छात्र उपस्थिति आदि विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गयी। इसके अलावा उन्होंने प्रधान शिक्षकों से ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने के लिए टीम वर्क की भावना से काम करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने अपने पिछले कार्यक्षेत्र के अनुभवों को भी साझा किया। बैठक में राकेश कुमार सिंह, सरवरे आलम, जुबेर अहमद अंसारी, चंदन, राजकुमार, विनोद प्रसाद, उमेश कुमार गौतम, विपिन कुमार सिंह, रजनीश शुक्ला समेत कई मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap