सरेह में शौच करने गई महिला के साथ दो व्यक्तियों ने किया अभद्र व्यवहार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला सरेह में शौच करने के लिए गई थी,उसी समय उसी गांव के दो युवकों ने उसको पकड़ कर उसके साथअभद्र व्यवहार किया,साथ ही रेप करने का प्रयास किया,मगर उस महिला के चीखने और चिल्लाने पर ग्रामीणों के आने आते देख दोनों युवक वहां से फरार हो गए। मामले में पीड़ित महिला ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला ने पुलिस को बताया कि वह सुबह में शौच के लिए सरेह में गई थी,इसी बीच उसके गांव के 2 लोगों ने उसके साथ छेड़खानी व इज्जत लूटने का प्रयास किया,महिला के विरोध के कारण अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके,शोर करने पर बचाने गए महिला के पति को आरोपी ने जमकर पिटाई कर दी। मुफस्सिल थानाअध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि महिला के गांव के ही राजनारायण प्रसाद व छोटेलाल प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।