कराटे इण्डिया आर्गनाइजेशन में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को महापौर ने किया सम्मानित।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इण्डिया ओपन-2023 इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप जो कराटे इण्डिया आर्गनाइजेशन के तत्वाधान में फेडरेशन के चेयरमैन श्री हंशी भारत शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 17.06.2023 से 18.06.2023 ताल कटोरा स्टेडियम न्यू दिल्ली में प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी चौरी - चौरा गोरखपुर निवासी कोच अभिषेक जायसवाल की ट्रेनिंग से पारंगत श्री अभिषेक गुप्ता उम्र 15 वर्ष ने 52 किलोग्राम भार में खेलते हुए कांस्य पदक हासिल किया तथा श्री सन्नी गौतम ने भी उम्र 15 वर्ष 57 किलोग्राम भार में खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ श्री आकाश गुप्ता एवं मनोज चैहान जो अभी ट्रेनिंग में है, इन सभी खिलाड़ियांे एवं कोच श्री अभिषेक जायसवाल को महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव ने शुभकामना देते हुए कांस्य पदक प्राप्त किये जाने पर दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। महापौर द्वारा कहा गया कि आप लोग गोरखपुर की शान है इसी तरह अपना एवं देश का नाम रौशन करें तथा भविष्य में और तरक्की करें। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।
उक्त अवसर पर मा0 पार्षद ऋषिमोहन वर्मा, मनु जायसवाल, देवेन्द्र कुमार गौड ‘‘पिन्टू‘‘ पूर्व पार्षद चन्द्रशेखर सिंह, राधेश्याम रावत, पी0ए0 मु0 आरिफ़ सिद्दीक़ी सहित अनेक मा0 पार्षदगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।