131 बच्चों ने दस्तार बंधवा कर ईमान का लहराया परचम और किया मदरसे का नाम रोशन।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
जाजमऊ ताड़ बगिया हरी मस्जिद में चलने वाला मदरसा अल जामिया तुल जमीअतुल काश मियां मदरसा हरी मस्जिद काल बगिया में दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 131बच्चों को दस्तार बांध कर सम्मानित किया गया ।
प्रोग्राम मौलाना सईद साहब के हाथों से सभी बच्चों को सम्मानित किया गया दस्तारबंदी में आए हुए शहर के तमाम उलेमा हजरत ने दस्तार बच्चों के सर पर दस्तार बांधकर किया हौसला अफजाई की और बच्चों को दीनी तालीम पढ़ने का नसीहत दिया जिससे दिन ईमान व इस्लाम का नाम रोशन किया जाए। दस्तारबंदी के प्रोग्राम में कई मदरसों के इमाम कारी मौलाना व आलिमों के बीच 131 बच्चों का दस्तारबंदी किया गया ।
जिसमें बच्चों के सम्मान समारोह में मदरसे के बच्चों के साथ लगभग 500 लोग हुए थे प्रोग्राम में शामिल।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना सईद साहब कासमी, मौलाना नाजिम साहब कासमी, मोहम्मद मौलाना अरशद साहब हाशमी मदरसा पटकापुर, मोहम्मद हाफिज सऊद साहब जामई, मोहम्मद कारी सगीर साहब जामई, मौलाना असद साहेब, मोहम्मद शोएब साहब जामई, मोहम्मद हाफिज कुद्दुस इमाम मौलाना हाशिम साहब जामई के साथ शहर के तमाम उलमा हजरत शामिल हुए।