Tranding
Fri, 25 Jul 2025 08:07 PM

हमारी जीवनशैली का अहम हिस्सा है योग- महुआ भट्टाचार्य

मोहम्मद आजम

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

हमारी जीवनशैली का अहम हिस्सा है योग, यह आज से नहीं बल्कि कई सालों से हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। उपरोक्त वक्तव्य मेजर महुआ भटटाचार्यजी कैम्प कमाण्डेन्ट के है। वो एन०सी०सी० कैडेट्स को वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सम्बोधित कर रही थी। जो द्वितीय वाहिनी आर०पी०एस०एफ० में आयोजित है। उन्होनें कहा कि योग को लेकर ज्यादा ज्यादा से लोगों के बीच में जागरूकता फैलाने के लिये ही हमारे प्रधानमंत्री ने 'हर आंगन योग' करने की अपील की है।

शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस अवसर पर शिविर के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता कैडेट्स तथा संस्थाओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

जिसमें लाइन एरिया प्रतियोगिता में चंद्रकाति रमावती देवी महाविद्यालय प्रथम तो सेण्ट जोसेफ कालेज फार वूमेन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह नृत्य प्रतियोगिता में सेण्टजोसेफ कालेज फार वूमेन प्रथम तो द्वितीय सेन्ट एण्ड्रयुज कालेज और चंद्रकान्ति देवी माहविद्यालय रहे। ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अल्फा कम्पनी तो द्वितीय स्थान डेल्टा कम्पनी को प्राप्त हुआ।

कैम्प सीनियर श्रेजल श्रेष्ठा, कैम्प एड्जूटेण्ट अनिन्दया तथा क्वार्टर मास्टर मधुमिता को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी आर०पी०एस०एफ० से असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट प्रमोद कुमार, इनस्पेक्टर बी० बी शर्मा इनस्पेक्टर हरेन्द्र यादव और एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन डा० अपर्णा मिश्रा, लेफ्टीनेन्ट गुंजन मिश्रा, लेफ्टीनेन्ट स्वाती मिश्रा, सूबेदार मेजर सी. के. मण्डल, सूबेदार मेजर मोरे राजू बलिराम, बी.एच.एम. विक्रम खत्री, जी.सी.आई. कविता गुप्ता, सीमा राय, नीता यादव तथा सी.टी.ओ. खुशबू उपस्थित रहे।


Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap