तीसरा अशरा शुरु शबे कद्र की पहली ताक रात में खूब हुई इबादत।
-मस्जिदों में एतिकाफ शुरु।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रोजा अल्लाह की इबादत में बीता। शिद्दत की धूप बरकरार है। माह-ए-रमज़ान का तीसरा अशरा जहन्नम से आजादी का शुरु हो चुका है। शहर की तमाम मस्जिदों में एतिकाफ शुरु हो गया है। मुसलमानों ने अल्लाह की रज़ा के लिए दस दिनों के एतिकाफ की नियत से मस्जिद में प्रवेश किया। एतिकाफ करने वाले अल्लाह की इबादत में मशगूल हो गए। यह सिलसिला ईद के चांद तक जारी रहेगा। मुसलमानों ने शबे कद्र की पहली ताक रात में खूब इबादत की। अल्लाह के बंदों ने इबादत कर गुनाहों की माफी मांगी। मगरिब की नमाज के बाद इबादत का यह सिलसिला सुबह की फज्र तक चलता रहा। लोगों ने फर्ज व सुन्नत नमाजों के साथ कसरत से नफ्ल नमाजें अदा की। तस्बीह पढ़ी। घरों में महिलाएं भी इबादत में मशगूल रहीं। जहन्नम से आजादी की दुआएं मांगी गईं। अब शबे कद्र को रमज़ान की 23, 25, 27, 29वीं की ताक रात में तलाशा जाएगा।
--------------------------------------