Tranding
Sun, 27 Jul 2025 03:16 PM

जनपद के उर्वरक शीर्ष संस्थाओं पर कुल 23 जगहों पर छापे मारी कर 14 नमूनो को सील कर जाँच हेतु भेजा गया

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के आदेशानुसार तहसीलवार / विकास खण्डवार गठित टीमों द्वारा जनपद में स्थित उर्वरक शीर्ष संस्थाओं, बफर गोदामों, इफको, पी०सी०एफ०, डी०सी०एफ०, कृभको, साधन सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के अधिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी की कार्यवाही की गयी।

आज सभी तहसीलों में कुल 23 जगहों पर छापेमारी की गई, जिनमें 14 नमूनों को सील कर जांच के लिए भेजा गया है और 05 विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। छापेमारी के दौरान अग्रहरी खाद भंडार फरेंदा, अमित ट्रेडर्स मंडी गेट निचलौल, चौधरी खाद भंडार लक्ष्मीपुर, मां गायत्री खाद भंडार पुरैना घुघली, क्रय विक्रय सहकारी समिति घुघली सहित विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई।

जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा ओवररेटिंग और अवैध भंडारण संबंधी शिकायतों के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और खंड विकास अधिकारियों को आदेशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र में औचक जांच कर सुनिश्चित करें कि किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो। किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक का अवैध भंडारण न हो, न ही उर्वरक के साथ कोई अन्य उत्पाद जबरन दिया जाए। उर्वरक वितरण जोतबही/खतौनी के आधार पर ही दिया जाए।

Karunakar Ram Tripathi
9

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap