Tranding
Fri, 25 Jul 2025 07:01 PM
अपराध / Mar 25, 2023

पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय ठग को किया गिरफ्तार।

मोहम्मद आजम

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

कैंट पुलिस अंतर्जनपदीय शातिर ठगों को किया गिरफ्तार कर अभियुक्तों के पास से नगद दो लाख तीस हजार बरामद किया थाना कैंट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 220/23 धारा 420/406/506 भादवि धारा की बढोत्तरी कर धारा 386/411/419/467/120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण मनोज दूबे पुत्र स्व0 ध्रुव दूबे निवासी ग्राम भलुवनी पोस्ट बडहरा थाना खुखुन्दु जनपद देवरिया राधेश्याम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र स्व सीताराम सिंह निवासी धतुराखास टोला बडीललिया थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया अमित कुमार शुक्ला पुत्र स्व पारसनाथ शुक्ला निवासी गायत्री नगर कूडाघाट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को धोखाधडी का 2,30,000/- रुपये व फर्जी 07 अदद आधार कार्ड और 3 अदद पैन कार्ड के साथ श्रम विभाग गेट से गिरफ्तार किया गया । सी ओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि वादी मुकदमा कि बेलीपार क्षेत्र मे फर्निचर की दुकान है । अभियुक्तगण दुकान पर जाते है और उससे मेल जोल करके दोस्ती बढाते है और वादी को होटल मे फर्निचर व बेड बनाने का ठेका दिलवाने का झासा देकर होटल मालिक से मिलने के लिए अवंतिका होटल बुलाते है । जब वादी मुकदमा होटल पहुँचता है तो मालिक का इंतजार करने के बहाने टाइम पास के नाम पर मुंगफली के सहारे वादी मुकदमा के साथ जुआ खेलते है और ठगी कर पहले उसको 45 लाख रुपये जीतना बताते है और जब वादी मुकदमा लालच मे आकर और जुआ खेलने लगता है तो फिर झांसा देकर 15 लाख रुपये की जुआ मे हार बताकर उससे पैसे की वसुली करते है । वादी को डरा धमका कर उससे 4 लाख रुपये ले लेते है और शेष 11 लाख रुपये के लिए उसको धमकी देकर रंगदारी मांगते है ।

 सीओ कैंट ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ठगी का तरिका जुआ पर आधारित है जिसके लिए उनके द्वारा मुंगफली, चना, राजमा या किसी प्रकार की छोटे सामान का इस्तेमाल कुल 60 की संख्या में किया जाता है । जिसमें से एक, दो, तीन, चार की संख्या मे मुंगफली चार अलग अलग जगहो पर निकाल कर रखी जाती है और इन्ही चारो संख्याओ पर खेलने वाला व्यक्ति पैसे का दाव लगाता है और जो व्यक्ति जुआ खेला रहा होता है वह शेष बची मुंगफलियो को चार के गुणांक में हिस्सा लगाता है जिसमें जो व्यक्ति जुआ में दाव लगा रहा है वह जिस संख्या का चयन करता है वही संख्या अंतिम मे शेष बचती है और वह व्यक्ति संख्या पर लगाये गये पैसे को हार चुका होता है । यह गेम पुरी तरह से गणित के फार्मुले पर आधारित है जिसमें सम व विषम संख्याओ के आधार पर जीत हार का फैसला होता है । गिरफ्तार करने इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्रा टीम मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap