Tranding
Fri, 25 Jul 2025 08:02 PM
धार्मिक / Mar 22, 2023

नही नज़र आया माह-ए-रमज़ान का चांद।

बरेली मरकज़ से ऐलान पहला रोज़ा जुमा का।

बरेली, उत्तर प्रदेश।

आज शाम मगरिब की नमाज़ के बाद लोगों ने आसमान में चांद देखने की कोशिश की। लेकिन माह-ए-रमज़ान के चांद के दीदार नही हुए। और न ही दिल्ली,लखनऊ और बरेली के आसपास जिलों में चांद देखे जाने की कोई इत्तेला नही मिली। जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां में बताया कि बरेली मरकज़ पर कही से भी चांद न देखे जाने की पुष्टि होने पर काज़ी-ए-हिंदुस्तान व दरगाह ताजुशशरिया के सज्जादानशीन मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) ने ऐलान किया कि पहला रोज़ा अब 24 मार्च जुमा को होगा। और जुमेरात से तरावीह की नमाज़ से शुरू होगी। जो ईद के चांद रात तक जारी रहेगी। 

   मुफ़्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी ने बताया कि मगरिब के बाद से ही दरगाह व मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चांद देखने की कोशिश की गई। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली, लखनऊ समेत बरेली के आसपास के किसी भी जिलों से चांद न देखे जाने की पुष्टि होने पर दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी दारुल इफ्ता पर काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद मियां की सदारत में मरकज़ी रूहते हिलाल कमेटी की बैठक में ऐलान किया गया कि पहला रोज़ा 24 मार्च जुमा का होगा। बैठक में मुफ़्ती कौसर अली,मुफ़्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुखी,कारी शरफुद्दीन,मौलाना सय्यद अज़ीम,मोइन खान आदि मौजूद रहे। 


Jr. Seraj Ahmad Quraishi
70

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap