सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनो कीअस्पताल जाने के दौरान हुई मौत,बहनोई हुए घायल।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया, बिहार।
राष्ट्रीय पथ संख्या727 बेतिया बगहा मुख्य मार्ग में चखनी मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और 112 नंबर की पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उपस्थित चिकित्सक,डॉ तारीक नदीम ने घायल व्यक्ति की प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया।वहीं घायल व्यक्ति की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के धवहीया गांव निवासी,शरीफ मियां के पुत्र सलाउद्दीनअंसारी और मृतक महिलाओं में सलाउद्दीनअंसारी के पत्नी, गुलाबसा खातून व साली कुसुन खातून के रूप में हुई हैं,वही एक 6 महीने का बच्चा भी घायल हो गया था,जिसका इलाज के बाद स्थिति सामान्य हैं। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार सभी लौरिया से शादी समारोह से बाईक से वापस आ रहे थे ।
उसी दौरान चखनी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे गुलाबसा खातून और कुसुम खातून की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चालक सलाउद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़े हुए थे । स्थानीय 112 नंबर के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।