कांग्रेस (ई) की अगुवाई में एनएचआई के मनमानी को लेकर तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन,दी आमरण अनशन की चेतावनी।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली हाइवे के किनारे रामचौरा एवं अन्य पीड़ित परिवारों स्थानीय नागरिकों एवं किसानों ने एन एच आई के मनमाने पन को लेकर कांग्रेस ई नेता बालगोविंद चौरसिया, एवं हरिश्चंद्र गुप्ता की अगुवाई में सोमवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर तहसीलदार राकेश कुमार कनौजिया को एक मांग पत्र सौंप कर एनएचआई के द्वारा मनमानी किये जाने को लेकर विरोध ब्यक्त किया। तथा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग किया।
अपने दिये गये ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के सोनौली गोरखपुर हाइवे का विस्तारीकरण किये जाने के दौरान हाइवे के किनारे आराजी एवं उसमें बनें मकानों को एन एच आई जबरन अपनी जमीन बताकर तोड़ फोड़ कर नागरिकों एवं किसानों को परेशान कर रही है और बिना किसी पैमाने के आनन फानन में मनमाने ढंग से नजरी नक्शा तैयार किया गया और निजी आराजी में बने मकानों एवं जमीनों को अधिग्रहण नहीं किया गया है जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अपने नौ सूत्रीय मांग पत्र में लिखा है कि हाइवे के किनारे बसे लोगों की जमीनों को सूचीबद्ध कर पुनः उसे अधिग्रहीत किया जाये तथा एन एच आई फिर से पैमाईश कर निजी मकानों एवं जमीनों को अधिग्रहण कर मुआवजा के लिए सूचीबद्ध करें।
कांग्रेस नेता बालगोविंद चौरसिया ने कहा कि यदि एनएच आईं बिना किसी मानक तय किए जबरन हाइवे बिस्तारीकरण की आड़ में किसानों एवं नागरिकों को पुलिस के बल पर तोड़फोड़ करने पर अमादा हुआ तो हम सब चुप नहीं बैठेंगे और ईट का जवाब पत्थर से देंगे।
ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता ,बालकेश, लालचंद, राधेश्याम, हरिकेश , रामजीत सहित दर्जनों किसान एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।