Tranding
Fri, 25 Jul 2025 08:05 PM
धार्मिक / Mar 06, 2023

शब-ए-बरात व होली पर हर हाल में अमन कायम रहे - उलमा किराम

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

शहर के उलमा किराम ने बताया कि मंगलवार 7 मार्च को शब-ए-बरात है। इसी के अगले दिन होली है। जहाँ हम वतन भाई होली मनाएंगे वहीं हम इस्लामी भाई रात में जागकर अल्लाह की इबादत करेंगे और दिन में रोज़ा रखेंगे। इस दिन मुसलमान कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ते हैं। वहीं दरगाहों, खानकाहों में हाज़री देने जाते हैं। मस्जिदों में रातभर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं। शब-ए-बरात की तैयारियां शुरु हो गई हैं। घर, मस्जिद, दरगाह व कब्रिस्तान में साफ-सफाई जारी है।

मुफ़्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जिसमें होली, शब-ए-बरात और रमज़ान साथ-साथ पड़े लेकिन शहर की अमन पसंद अवाम, उलमा किराम और जिला प्रशासन की सूझबूझ से सभी पर्व शांति के साथ सम्पन्न करा लिए गए। हमारे मुल्क की पहचान भी यही रही है। दोनों मज़हब के लोग अपने-अपने पर्व आपसी भाईचारे के साथ प्यार मोहब्बत का पैग़ाम देते हुए मनाएं। कहीं किसी से छोटी मोटी गलती हो जाए तो तूल देने के बजाए उसे नज़रअंदाज़ करें। ऐसे खुराफ़ाती तत्व जो समाज में ज़हर घोलने का काम कर रहे हैं उनसे होशियार रहें।

जिला प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने की मांग करते हुए मस्जिद सुब्हानिया तकिया कवलदह के इमाम मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी ने कहा कि मिलीजुली आबादी में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की जाए ताकि अमन बरकरार रहे।

सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार के इमाम हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी‌ ने कहा कि शब-ए-बरात में मुस्लिम नौज़वान आतिशबाजी बिल्कुल न करें। मां-बाप भी बच्चों को आतिशबाजी करने से रोकें। युवा बाइक स्टंट भी न करें। देर रात तक बाहर न घूमें।

चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के इमाम मौलाना महमूद रज़ा क़ादरी ने कहा कि शब-ए-बरात में घर व मस्जिद में रहकर इबादत व तिलावत करें। अगले दिन का रोजा रखें। खुराफ़ाती काम न किया जाए। शब-ए-बरात इबादत की रात है न कि घूमने फिरने व गपशप करने की रात। जरूरतमंदों की मदद करें। गरीबों को खाना खिलाएं। प्यार बांटें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap