Tranding
Fri, 25 Jul 2025 06:49 PM
शिक्षा / Mar 02, 2023

सप्त दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने सीखे ‘स्वस्थ जीवन के लिए स्व प्रबन्धन’ के तरीके तथा ‘‘सड़क सुरक्षा’’ जागरूकता रैली निकाली।

अवधेश कुमार श्रीवास्तव

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय सेवा योजना सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के पुरुष इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चैथे दिन दिनांक 02 मार्च, 2023 को प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गयी तथा मैराथान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने योग प्रशिक्षण का कार्य किया। बौद्धिक सत्र में पधारे मुख्य अतिथि श्री यू0एस0 पाण्डेय, एडिशनल डी0जी0, मिनिस्ट्र आफ रेलवे (सेवानिवृत्त) ने ‘स्वस्थ जीवन के लिए स्व प्रबन्धन’ विषय पर विस्तार से स्वयंसेवकों को बताया जिसमें जीवन की उत्पत्ति से लेकर एक पूर्ण मानव कैसे आप बनेंगे को समझाया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मो0 तनवीर आलम तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 अरविन्द कुमार सिंह ने किया। तत्पश्चात ‘सड़क सुरक्षा’ जागरूकता रैली निकाली गई जिसे कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 मो0 तनवीर आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कैम्प स्थल से प्रारंभ होकर गोलघर होते हुए अम्बेडकर चैक से गयी। उसके बाद स्वयंसेवकों ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज डिग्री कालेज में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap