कूटरचित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर अवैध तरीके से नर्सिग होम का पंजीकरण कराने वाला 20,000/ रुपये का पुरस्कार घोषित चिकित्सक गिरफ्तार।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद में होने वाले अपराधो पर रोकथाम/अंकुश लगाये जाने तथा सम्बन्धित अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मनोज कुमार पाण्डेय की टीम व एसओजी/स्वाट टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 1. मु0अ0सं0 14/23 धारा 304/419/420/34/313/34/417 भादवि0 व 15(3) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट तथा 2. मु0अ0सं0 17/23 धारा 419/420/465/468/471/120 बी भादवि0 व 15(3) इण्डियन मेडिकल एक्ट से संबंधित सत्यम नर्सिग होम भटहट बासस्थान रोड का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले चिकित्सक सुनील कुमार सरोज पुत्र कमला प्रसाद सरोज निवासी शिवकुटी गोविन्दपुर थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज हालपता म0नं0 334 बी, संतनगर बुराडी बाबा कालोनी थाना बुराडी जनपद नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । घटनाक्रम सत्यम हॉस्पिटल बासस्थान रोड भटहट थाना गुलरिहा गोरखपुर को विगत कई वर्षो से अवैध तरीके से संचालित करने हेतु संचालक से चिकित्सक द्वारा अनुचित लाभ लेकर चिकित्सा सम्बन्धी प्रमाण पत्र देकर व कूटरचित शपथ पत्र आदि प्रस्तुत कर रजिस्ट्रेशन अस्थायी चिकित्सक के रुप में कराने हेतु अपराधिक षडयन्त्र के तहत सहयोग करने व नर्सिंग होम में मौजूद न रहने जिससे अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा आपरेशन व दवा ईलाज करने से मृत्यु हो जाना जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पति व उप मुख्य चिकित्साधिकारी की तहरीर पर अभियोग मु0अ0सं0 1. 14/23 धारा 304,419,420,34,313,34,417 भदवि0 व 15(3) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 2. मु0अ0सं0 17/23 धारा419/420/465/468/471/120बी भादवि0 व 15(3) इण्डियन मेडिकल एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा 20,000/ रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।