कमिश्नर ऑफिस पहुंचीं तीन बेटियां, बोली- 'अपने प्रेमी संग मिलकर बेचना चाहती है मां।
मंडल ब्यूरो चीफ़ अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
शिकायत लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचीं तीन बेटियां, बोली- 'अपने प्रेमी संग मिलकर बेचना चाहती है मां।
खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैं। यहां तीन लड़कियों ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत की है। इस दौरान तीनों लड़कियों के हाथों में पोस्टर थे। इन पोस्टरों पर लिखा था, 'मुझे मेरी मां से बचाओ, मेरी मां मुझे प्रेमी संग मिलकर बेचना चाहती है, हम लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हैं।' 4 साल, 12 साल और 15 साल की इन बच्चियों के साथ उनका पिता भी था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित बच्चियों की मां एक साल पहले अपने प्रेमी कोमल सिंह के साथ घर से भाग गई थी। बच्चियों का आरोप है कि इसके बाद उनके पिता को परेशान करने के लिए वह अदालत में 6 मुकदमे दर्ज करा चुकी है। वो दबाव बना रही है कि मकान बेचकर पैसा दो, तभी वो छोड़ेगी। बड़ी लड़की का आरोप है कि उसकी मां उसे जबरदस्ती अपने साथ रखना और बेचना चाहती है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि तीन बच्चियां अपनी शिकायत लेकर आई थीं। उनकी मां किसी के साथ चली गई है। उनका कहना कि मां उसे परेशान कर रही है। मामले में पुलिस को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।