Tranding
Fri, 25 Jul 2025 07:55 PM
धार्मिक / Feb 18, 2023

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयो में जलाभिषेक करने को उमड़ी भीड़ लगाएं बम बम भोले के जयकारे।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों ने शिवलिंग पर गंगा जल, दूध, दही ,शहद, गन्ने का रस ,केसर, चंदन ,वेलपत्री ,धतूरा ,आदि से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया गया । अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए याचना कर लगाए बम बम के जयकार

     पूरे भारत में महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है लोग शिवालयों में रात से ही लंबी कतारें में दिखने लगे । वही कानपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर आनंदेश्वर मंदिर, जागेश्वर मंदिर, वन खंडेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर नागेश्वर मंदिर कछुआ तालाब में भी शुक्रवार की रात से ही भक्तों का जमावड़ा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए लाइन में लगे रहे । यह क्रम दिन भर चलता रहा ।

    कानपुर महानगर में छोटी काशी के नाम से जानी जाने वाले परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी पुलिस की मुस्तैदी के कारण कतारवद्ध होकर भक्तों ने दर्शन किए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे की नजर व अराजक तत्वों से निपटने के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिस भी तैनात रही । दर्शनार्थियों के आने के लिए और जाने के लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग भी लगाए गए ।

    मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोले गए गर्भ ग्रह में आते ही भक्तों ने लगाए हर हर बम बम के गगनभेद के साथ उद् घोष के साथ जलाभिषेक व पूजन किया।

भोलेनाथ के दर्शन के लिए नवयुवकों व महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक रही 

      कानपुर महानगर में स्थित पनकी में 200 वर्ष पुराना कछुआ तालाब मे बने नागेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं की अपार भीड़ देखी गई महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार की भोर से ही मंदिर में आस्था का सैलाब दिखने लगा भक्तों ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से परिवार की रक्षा की प्रार्थना की गई फूलों के साथ रंग बिरंगी लाइटों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया । यहां पर महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइनें थी इसमें पुरुषों की लाइन में कम भीड़ व महिलाओं की लाइन में अधिक भीड़ देखी गई हर-हर महादेव के जयघोष से शिव मंदिर गूंजता रहा। वही मंदिर के सामने भांग धतूरा बेलपत्र की दुकानें सजी रही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा । पुलिस बल ने कतार वृद्ध रहकर दर्शनार्थियों के दर्शन कराए ।

      पनकी में स्थित प्राचीन आद्वितीय शिवमंदिर कटरा में महाशिवरात्रि के दिन भंडारे का आयोजन हुआ                    

  मंदिर के ट्रस्टी अवनीश अवस्थी ने बताया प्रतिवर्ष हमारे परिवार के लोगों के द्वारा पूजन पाठ अभिषेक करके विशाल भंडारे का आयोजन होता है । धार्मिक कार्यक्रम के साथ भंडारे के प्रसाद का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है । भक्ति भाव संगीत की प्रस्तुति प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी कानपुर की गायिका कविता सिंह रेनू गौर के द्वारा प्रस्तुत किया गया  इस अवसर पर भोलेनाथ की यहां पर दूर-दराज से आए दर्शन करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित रहते हैं।                             

        शिव मंदिरों में लगे पुलिस बल प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह,उपनिरीक्षक विवेक सिंह, वकील सिंह चौहान,संजय सिंह,चौकी प्रभारी पनकी मंदिर मनोज कुमार दीक्षित, कांस्टेबल अनिल राजपूत, शलभ तिवारी,महिला कांस्टेबल आरती पटेल, महिला गार्ड राजलक्ष्मी चालक विवेक सिंह यादव मौजूद रहे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap