25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
लौरिया थाना क्षेत्र के गोबरौरा गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संजय राम उर्फ भट्टू राम की पत्नी,संगीता कुमारी के रूप में हुई है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,संजय राम फिलहाल केरल में मजदूरी करता है। सूचना मिलते ही संगीता के मायके वाले मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं,उनका कहना है कि संगीता को दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था,उन्होंने बताया कि संगीता ने कई बार फोन पर प्रताड़ना की जानकारी दी थी, लेकिन हर बार उन्होंने समझा बुझाकर मामला शांत करने की कोशिश की,परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। घटना के बाद संगीता के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर लौरिया थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेतिया भेज दिया। लौरिया थानाअध्यक्ष,रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि मृतिका के परिजनों के बयान केआधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार ससुराल पक्ष की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने घर की तलाशी ली, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।