बलिया कोतवाली पुलिस ने मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 द्वारा निर्गत NBW वारण्ट के क्रम में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
धनंजय शर्मा
बलिया।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 09.07.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह मय हमराह का0 जितेन्द्र कुमार यादव व का0 इन्दु प्रकाश यादव के साथ गिरफ्तारी माननीय न्यायालय सी0 जे0 एम0 बलिया द्वारा निर्गत NBW वारण्ट के एसटी नं0- 1545/03 अप0सं0 – 67/03 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम दानी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र रामनरायण गोड़ निवासी जापलिनगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 65 वर्ष को घर से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेज दिया गया।