अयान अली शाह को कमेटी ने किया सम्मानित।
इमामबाड़ा स्टेट के शाही जुलूस का इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से जोरदार इस्तकबाल जाफरा बाजार में किया गया।
भारत समाचार एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा स्टेट का शाही जलूस अमन व शांति का संदेश देने वाला यह जुलूस बड़े अदबो एतराम के साथ महानगर के विभिन्न मार्गों के होता हुआ यह कर्बला पर पहुंचा जुलूस का इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से विभिन्न स्थानों पर जुलूस का स्वागत किया गया
तथा जैसे यह शाही जुलूस जाफरा बाजार में पहुंच नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे सदाओ में गुंजने लगे
कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में अदनान फर्रूख शाह मियां साहब के शाहजादे सैयद अयान अली शाह को बुके देखकर शाल पहना कर सम्मानित किया गया इसके अलावा मोहनलालपुर घासी कटरा गाजी रौजा खोखर टोला कसाई टोला रहमत नगर के मुतवल्लियों का स्वागत किया गया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान शकील शाही सैयद वसीम इकबाल अकरम गोरखपुरी डा जावेद खान फजल खान मुमताज अंसारी कैश अख्तर शमीम अहमद अंसारी तमाम लोग उपस्थित थे