Tranding
Thu, 03 Jul 2025 03:36 PM
धार्मिक / Jul 02, 2025

मोहर्रम की छठवीं का अमन का परचम लेकर इमामबाड़ों से निकला जुलूस मुतवल्ली खुनीपुर चौराहे पर हुए सम्मानित।

भारत समाचार एजेंसी

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर उत्तर प्रदेश।

मोहर्रम की छठवीं का जुलूस बड़े अदबो एतराम के साथ महानगर के इमामबाड़ा मियां बाजार कंकड की ताजिया का जुलूस मुतवाली नौशाद खान असकरगंज का जुलूस मुतवाली नवाबुल हसन इस्माइलपुर का जुलूस मुतवाली हाजी कलीम फरजान नखास के जुलूस के मुतवाली गुफरान की अगवाई अगुवानी में निकल गया सभी जुलूस नखास चौक बक्शीपुर थवाई का पुल अली नगर चरनलाल चौक ईदगाह रोड बेनीगंज जाफरा बाजार कर्बला घासी कटरा चौराहा मिर्जापुर खूनीपुर नखास होता हुआ अपने इमाम चौक पर जाकर समाप्त हुआ 

सभी जुलूस जब खुनीपुर चौराहा पर पहुंचा तो इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्यों ने कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी मुतवालियों को जोरदार इस्तेमाल करके उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उनका व उनके टीम का हौसला बढ़ाया 

कमेटी विगत कई वर्षों से मुतवालियों को सम्मानित करती चली आ रही है 

जुलूस में सबसे आगे इस्लामी परचम शहनाई वादक अपनी कला मातमी धून निकालकर कर्बला में शहीदों को खेराजे अकीदत पेश कर रहे थे 

उसके ऊटो की लंबी कतर घोड़ा बैंड सद्दा अख्खाडा में बच्चे व उस्ताद अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे 

जुलूस का इस्तेमाल करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद महासचिव हाजी सोहराब खान शकील शाही सैयद वसीम इकबाल अकरम गोरखपुरी फजल खान महफूज अंसारी हामिद अंसारी कबीर अली तमाम लोग उपस्थित थे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
1

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap