शांति पूर्वक मनाएं ताजिया का त्यौहार- उपजिलाधिकारी
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
आगामी ताजिया त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु चौक थाना परिसर में उपजिलाधिकारी निचलौल रमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हो गयी।पर्व में खलल डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। आगामी ताजिया मेले में सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस कड़ाई के साथ निपटेगी। यह बातें उपजिलाधिकारी निचलौल रमेश कुमार ने बुधवार को आयोजित पीस कमेटी की स्थानीय थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर जहां कहीं किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो आप लोग उससे पुलिसकर्मियों को अवगत कराएं ताकि पुलिसकर्मियों द्वारा समय रहते ही समस्या का समाधान कराया जा सके। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह ने कहा कि पांच फीट से ऊंची ताजिया नहीं बनेगी,पर्व पर शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा,झंडा लकड़ी के डंडे में सामान्य ऊंचाई में लगेगा।सिंह ने कहा कि कलाबाजी व आतिशबाजी भी नहीं किया जाएगा ।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष चौक राम चरन सरोज ने कहा कि आगामी त्यौहार में माहौल बिगाड़ने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे उनके विरुद्ध पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सकें। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों व सभी चौकीदारों से आगामी त्यौहार के मद्देनजर गांव में शांति बनाने व पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की गई। बैठक में उपनिरीक्षक पंकज सिंह,चंद्र प्रकाश झां सहित ग्राम प्रधान दिनेश यादव, इंद्रेश यादव, सुदर्शन यादव, निसार अहमद, दिनेश गुप्ता सहित सैकडों क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।