Thu, 24 Jul 2025 08:46 AM
धार्मिक / Jun 04, 2025

मीठा छबील प्रसाद वितरण से किया गुरु को नमन।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

सिख धर्म के पांचवें गुरू अर्जन देव जी के शहादत की स्मृति में बुधवार को महानगर के सिख समुदाय के लोगों ने असुरन चौक पर स्टाल लगाकर बृहद स्तर पर मीठे छबील (शरबत) व प्रसाद वितरण की सेवा की। भीषण गर्मी के बावजूद सेवा में लीन श्रद्धालुओं की अपने गुरु के प्रति निष्ठा का भाव देखने लायक रहा।

राहगीरों में प्रसाद वितरण सेवा कार्य का शुभारंभ अरदास के साथ हुआ। तत्पश्चात देर शाम तक समाज के लोग इस सेवा में लगे रहे और सैकड़ों राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण कर समाज का शुकराना किया। इस मौके पर गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि 16वीं शताब्दी में तत्कालिक मुगल बादशाह जहांगीर ने जुल्म की इन्तहाँ करते हुए सिख धर्म के पंचम गुरु अर्जुन देव महाराज जी को भीषण गर्म मौसम में जलते हुए तावे बैठाकर शहीद कर दिया था। गुरु जी ने धर्म और राष्ट्र के रक्षार्थ अपनी शहादत दी। उसी समय से सीख धर्म के लोगों द्वारा गुरुजी जी के बलिदान दिवस के पूरे माह इस तरह की ठंडा छबील और चना प्रसाद वितरण सेवा की परंपरा का निर्वहन करते हैं। 

कार्यक्रम की सफलता पर उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने समस्त संगत व सेवादारों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह अरोड़ा, मैनेजर राजेंद्र सिंह, डॉ दीपक सिंह, अशोक मल्होत्रा, अमरजीत सिंह, मंजीत सिंह बंटी, मंजीत सिंह भाटिया, ग्यानी राज सिंह, मनप्रीत सिंह, पंकज अरोड़ा, बेअंत सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, चिरंजीव सिंह हनी, हर्षदीप सिंह, दिलजीत कौर, गायत्री मृगवानी, काकू सिंह, शिखा मारवाह, अनमीत कौर आनंद सहित बड़ी संख्या में सेवादार शामिल रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
25

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap