माह-ए-रमज़ान का पहला जुमा आज।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जुमा को हफ्ते की ईद कहते हैं। माह-ए-रमजान में पड़ने वाले पहले जुमा के लिए मस्जिदों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी मस्जिदों में जुमा का खुत्बा पढ़ा जाएगा और जुमा की नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन व अमान की दुआ मांगी जाएगी। महिलाएं घरों में इबादत कर दुआ मांगेंगीं।