डबल मर्डर से थर्राया बेतिया 3 अपराधियों ने किया मर्डर।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बाइक सवार 3अपराधियों ने दो दोस्तों को चाकू गोद कर हत्या कर दी। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गतआईटीआई,शांति चौक के पास घटना घटी है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।स्थानीय लोगों ने भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया,और उसको जमकर धुनाई कर दी,जिससे उसकी स्थिति नाजुक है, घायल को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हमलावर मुन्ना खान, पिता, अब्दुल खान,उम्र 19 वर्ष को पुलिसअभिरक्षा में इलाज चल रहा है।थाना अध्यक्ष,अभिराम सिंह ने संवाददाता को बताया कि मृत्क की पहचान,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहीया, वार्ड नंबर 13 निवासी, रामाशीष शाह के बेटे,मुन्ना कुमार,उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई है,जबकि दूसरा मृतक, जयप्रकाश उर्फ भकोल कुमार उम्र 22वर्ष, पिता बशिष्ट साह बताई गई है।भकोल कुमार के सीने पर चाकू का गहरा जख्म है। दोनों मृतक बाजार समिति में मछली का कारोबार करते थे।Sdpo1 विवेक दीप ने घटना स्थल एवं जीएमसीएच पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस इस संबंध में अग्रसर कार्रवाई कर रही है।घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए दोनों शव को लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची,पुलिस वहां मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है।मुन्ना के भाई, विक्की कुमार ने संवाददाता को बताया कि वह एक दुकान से भुजा पकौड़ी खाकर घर वापस लौट रहा था,इसी दौरान शांति चौक पर लोगों की भीड़ लगी देखकर रुक गया,वहां उसकेभाई का शव पड़ा था, उसको यह नहीं मालूम हो सका कि क्यों इसके भाई को चाकू मार कर हत्या की गई है,डबल मर्डर के मामले का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस डबल मर्डर घटना में तीन हमलावारों में से दो फरार हो गए हैं,एक पकड़ा गया,साथ ही दो बाइक भी जप्त की गई है।