Thu, 24 Jul 2025 08:27 AM
राजनीति / Nov 11, 2024

26 दिसंबर को भाकपा की सौवीं वर्षगांठ भव्य प्रकार से मनाई जाएगी।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 26 दिसंबर को खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में पार्टी की शताब्दी वर्षगांठ भव्य प्रकार से मनाई जाएगी।

ग्वालटोली स्थित मज़दूर सभा भवन में भाकपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक को सचिव कॉमरेड आर पी कन्नौजिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय साम्यवादी पार्टी (भाकपा) भारत का पहला एक साम्यवादी दल है। इस दल की स्थापना 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर नगर में हुई थी और पार्टी की स्थापना कॉमरेड एम एन राय ने की थी। इसके स्थापना सम्मलेन की अध्यक्षता कॉमरेड सिंगरावेलु चेट्टियार ने किया था। कॉमरेड कन्नौजिया ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व देने के साथ ही स्वागत समिति के गठन पर भी विचार किया गया। इस संबंध में अगली बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा।

कानपुर पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव कामरेड अरविन्द राज स्वरूप ने बताया कि पार्टी की शताब्दी वर्ष पर पार्टी के महासचिव कामरेड डी राजा , एटक की राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर, राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर गिरीश आदि नेता भागीदारी करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कामरेड दीपा शर्मा ने की तथा पार्टी के मंत्री कामरेड राम प्रसाद कनोजिया ने तैयारी की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में ओमप्रकाश आनंद, असित कुमार सिंह, नीरज यादव,अवधेश कुमार, सुनील सिंह, गोविंद यादव अन्य प्रमुख नेतागण भी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap