Tranding
Fri, 25 Jul 2025 08:42 AM
अपराध / Nov 10, 2024

धोखा देकर जमीन लिखवाने की शिकायत पर नन्हक मजदूर की पीट पीट कर हत्या..

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

धोखा देकर जमीन लिखवाने की शिकायत करने गए नन्हक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि कुमारबाग थाना क्षेत्र के लोहरिया वार्ड नंबर 2 निवासी ननहक धागड़,उम्र 40 वर्ष को उसके मालिक व सहयोगियों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी। मामले में मृतक की बहू पूनम देवी ने कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।थाना अध्यक्ष,देवेंद्र कुमार ने संवाददाता को बताया कि पूनम देवी की शिकायत पर चनपटिया थाना क्षेत्र के चौबे टोला निवासी,रामेश्वर शाह, ब बुनीलाल शाह,पवन कुमार समेत 6 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है,मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के बहू ने पुलिस से बताया है कि उसके ससुर ननहक धागड़ चौबे टोला के रामेश्वर शाह के घर 6000 मासिक पर मजदूरी करते थे,करीब एक महीना पहले रामेश्वर शाह ने बहला फुसलाकर धोखे से लोहियरिया चौक स्थित 14 धुर भूखंड रजिस्ट्री करा लिया, एक सप्ताह पहले घर वालों को इसकी जानकारी हुई,तब घर के लोग ननहक धागड़ से इस बात को जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि जमीन नहीं बेचे हैं,घर के लोगों ने रजिस्ट्री कार्यालय से नकल दिखाई तो उन्होंने कहा कि रामेश्वर शाह ने उनके साथ धोखा खड़ी किया है,पूछताछ करने रामेश्वर शाह के घर गए वहां जाकर इस बारे में पूछताछ किया,तो रामेश्वर और अन्य आरोपी ने कमरे में बंद कर उनकी पिटाई कर दी,उनकी चीखपुकार सुन किसी ने इसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी, सूचना पर चौबे टोला गांव में 112 पुलिस टीम पहुंची और नन्हक धाग़ड़ को आरोपियों के चुंगल से छुड़ा उनके घर पहुंचाई,मृतक के बहू ने कहा कि 112 के पुलिस टीम के लौटने के बाद रात आरोपित फिर उसके घर कईआदम के साथ पहुंचकर ननहक धागड़ की दोबारा पिटाई कर वापस लौट गए, उसके बाद सभी लोग रात में सोने चले गए,सुबह जब जगे तो ननहक धागड़ की मौत हो चुकी थी।

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap