डाक्टर अनुज सरकारी के चेंबर में घुसकर एक सिपाही ने किया हमला।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
शहर के मशहूर डाक्टर अनुज सरकारी के चेंबर में घुसकर एक सिपाही ने हमला कर दिया। सिपाही ने हथौड़ा से प्रहार कर डाक्टर का सिर फोड़ दिया। संतकबीरनगर में तैनात सिपाही पंकज कुमार डाक्टर अनुज के यहां अपनी पत्नी का इलाज करा रहा था। गुरुवार को पैसे के लेकर विवाद के बाद डाक्टर और सिपाही में धक्का मुक्की हुई थी। उसी का बदला लेने शुक्रवार को सिपाही हथौड़ी लेकर आया और डाक्टर के चेंबर में घुसकर डाक्टर पर हमला कर दिया। डाक्टर खतरे से बाहर हैं। कैंट पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर दिया।