Tranding
Sat, 26 Jul 2025 05:47 PM

लायंस क्लब ऑफ पटना, मौर्य अपराजिता और लायंस क्लब ऑफ पटना सनराइज के सदस्यों के पदस्थापना समारोह में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

सनोबर खान

पटना, बिहार।

लायंस क्लब ऑफ पटना, मौर्य अपराजिता और लायंस क्लब ऑफ पटना सनराइज के सदस्यों के पदस्थापना समारोह में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

साथ ही साथ नए पदाधिकारियों ने पद ग्रहण किया। जिसमें पटना मौर्य अपराजिता से लायन आशुतोष कुमार जी ने अध्यक्ष का पद भार ग्रहण किया और पटना सनराइज से लायन अंशु अवस्थी अध्यक्ष बनी। उन्होंने कहा की हम लगातार सेवा के कार्यों को करते रहेंगे। उन्होंने कहा की हम प्रोजेक्ट रोशनी के तहत सिलाई का प्रशिक्षण दे रहे हैं जो लगातार चलता रहेगा।

इसके तहत अभी तक केक बनाने की ट्रेनिंग दी गई है। ब्लड डोनेशन, पर्यावरण और भी क्षेत्र मैं काम किया जाएगा।

मंच संचालन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय अवस्थी जी ने किया। मुख्य अतिथि श्री प्रदीप खेतान जी, विशिष्ट अतिथि श्री राज कुमार नाहर जी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आर पी सिंह जी, लायन नंदा गर्ग जी, लायन जस्टिस समरेंद्र प्रताप जी लायन संध्या, गरिमा, संजू, अरुण सिंह, राकेश प्रसाद, रंजोय राय मौजूद थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap