बिजली की करंट लगने से एक पंचर बनाने वाले युवक की हुई मौत
बेतिया, बिहार।
नगर के ब्लॉक रोड स्थित एक पंचर दुकान में काम करने वाला युवक की रात करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 15 मलदहिया निवासी, लक्ष्मण महतो के पुत्र,अर्जुन कुमार,उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई है। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि अर्जुन ब्लॉक रोड पर शंकर पंचर दुकान में कार्य करता था।रात्रि 8:30 बजे वह दुकान बंद कर रहा था, इसी दौरान उसने बिजली बोर्ड से प्लग निकालने की कोशिश की,इसी क्रम में वह अचानक बिजली के चपेट मेंआ गया, मौके पर ही वह गिर पड़ा। घटना के बाद अर्जुन को आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया गया,लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत् घोषित कर दिया। चिकित्सा पदाधिकारी,डॉक्टर संतोष कुमार ने संवाददाता को बताया कि युवक की मौत अस्पताल लाने के पहले ही हो चुकी थी।सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर विपिन कुमार,राम इकबाल पासवान एवं जय कुमार भगवान घटनास्थल पर गए।