Tranding
Sun, 27 Jul 2025 08:21 AM
अपराध / May 26, 2024

मकान के सामने डीह की जमीन पर चला दीवार ,मनबढ़ कर रहे जबरन कब्जा।

गोरखपुर उत्तर प्रदेश।

 गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील के बेलघाट थाना क्षेत्र के रतनपुरा मे मकान के सामने दरवाजे पर दीवाल चलाकर अबैध कब्जा करने की शिकायत शैरुननिशा व हसीना ने उपजिलाधिकारी खजनी से की जिस पर नायब तहसीलदार को मौके का निरीक्षण कर दरवाजे पर दीवाल चलाकर रास्ता अवरुद्ध करने एवं अबैध कब्जा करने वाले के बिरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।और चुनाव मे अधिकारियों एवं पुलिस के व्यस्त होने का फायदा उठाकर दीवाल पुनः चलाना चाहते है अबैध कब्जेदार।

    जानकारी के अनुसार शैरुननिशा व हसीना ने अपने शिकायती पत्र मे बताया कि गाँव के ही एक व्यक्ति व उनके पट्टीदार द्वारा हम लोगो के घर से बाहर रहने का फायदा उठाते हुए दीवाल चलाकर सामने से पूरा रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया तो इसकी जानकारी होने पर तुरन्त थाना बेलघाट मे इसकी सुचना देकर अबैध दीवाल निर्माण करने वालो के बिरुद्ध कार्यवाही की माँग की तो वहाँ से निराशा हाथ लगने पर इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी खजनी से की तो उन्होने नायब तहसीलदार को तुरन्त मौके का निरीक्षण कर अबैध रुप से दीवाल चलाकर रास्ता अवरुद्ध करने एंव उनके दरवाजे पर कब्जा करने वालो के बिरुद्ध कार्यवाही कर रास्ता खुलवाने का निर्देश दिया,इधर निर्वाचन मे अधिकारियों के व्यस्त होने का फायदा उठाकर फिर निर्माण करने हेतु ईट व बालू इकठ्ठा कर लिए है।इस सम्बन्ध मे नायब तहसीलदार से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि आदेश मिला है निर्वाचन मे व्यस्त होने के अभी निरीक्षण नही कर पाया हूँ यदि अबैध निर्माण फिर किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा किसी को दूसरे के दरवाजे पर कब्जा करने नही दिया जायेगा।परन्तु अबैध रुप से कब्जा करने की फिराक मे चुनाव के तुरन्त बाद ही फिर खुदाई करा रहे है पिड़ित ने 112पर फोन भी किया जिससे मौके से फरार हो गये लेकिन पुलिस अभी नही पहुँची.है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap