Tranding
Fri, 04 Jul 2025 05:03 AM
राजनीति / May 05, 2024

राजा रामपाल के समर्थन में कई वार्डों में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन हुआ एवं विभिन्न मोहल्ले में जनसंपर्क हुआ।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर, उत्तर प्रदेश।

ग्राम लोधर के राधे-राधे गैलेक्सी गेस्ट हाउस में , पुरानी शिवली रोड स्थित किरण राज पैलेस, पनकी गंगागंज शंभू विला गेस्ट हाउस में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी-भारी भीड़ देखकर यह स्पष्ट हो रहा था कि इस लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल भारी मतों से कल्याणपुर विधानसभा भी जीत रहे हैं। राजारम पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोला कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत करके इस चुनाव को इतना आगे बढ़ाया है एवं मेरे समर्थन में दिन-रात मेहनत करी है इसको मैं जीवन में कभी नहीं भूलूंगा अगर जनता मुझे इस बार सांसद चुनती है तो आप सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सबसे ऊपर रहेगा आपकी हर सुख दुख में राजाराम पाल आपको सबसे पहले खड़ा हुआ मिलेगा। 

 सतीश निगम ने बताया कि वह टोलिया बनाकर घर-घर मोहल्ले मोहल्ले सुबह शाम जनसंपर्क करेंगे एवं इंडिया गठबंधन के लिए वोट डलवाएंगे। राजीव द्विवेदी एवं अमित पांडे के साथ जनसभा में मौजूद ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी ने शपथ ली कि इस लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज एकजुट होकर राजा रामपाल को वोट करेगा क्योंकि राजराम पाल ऐसे व्यक्ति हैं जो हर सुख दुख में उपलब्ध रहते हैं जबकि मौजूदा भाजपा सांसद से मिलना बहुत मुश्किल है। 

प्रमुख रूप से दिनेश पासवान, गुड्डू यादव, अशोक निषाद, चंद्रशेखर यादव, जगदीश पाल,दीपक, महावीर बाथम, लाल सिंह, निहाल अहमद,सुमन तिवारी, धवल पांडे आदि उपस्थित रहे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap