एन डी पी एस एक्ट के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
महराजगंज जनपद के सेखुई गांव के एक युवक को मंगलवार की दोपहर में चौक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साढ़े सात सौ गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि फोन पर किसी ने सूचना दिया कि सेखुई गांव का एक युवक राम मिलन नेपाल से गांजा लेकर घर जा रहा है ।थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों संग सेखुई से निचलौल मार्ग पर घेराबन्दी कर आरोपित को रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया और उसे चौक थाने पर लेकर आए ।पाठक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे बुधवार को न्यायालय प्रस्तुत कर दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।गिरफ्तारी टीम में हल्का दरोगा दुर्गेश कुमार वैश्य सहित कांस्टेबल संतोष पाल, धर्मबीर सिंह,दीवान अखिलेश सिंह आदि लोग सम्मिलित रहे ।