Tranding
Thu, 03 Jul 2025 10:36 AM

खरीद दरौली पीपापुल क्षतिग्रस्त से आवागमन प्रभावित।

ओवर लोड वाहनों के चलने के कारण टूटा पीपा का नट- बोल्ट

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

बलिया के सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद दरौली घाट पर बने पीपा पुल का नट बोल्ट टूट जाने से आवागमन कई घंटे के लिए बंद हो गया , जिससे उत्तर प्रदेश व बिहार दोनों तरफ पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, नदी के किनारे तेज धूप के बीच दोनों तरफ आने-जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा, वहीं महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चे धूप में छांव के लिए इधर उधर घूमते नजर आ रहे थे।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह खरीद दरौली पीपा पुल पर नदी के दोनों तरफ यात्रियों का आवागमन चालू था, कुछ देर बाद लोगों को पता चला कि जोड़े गए कुछ पीपों के नट बोल्ट टूट गए हैं ,इसकी जानकारी लोगों के द्वारा  संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई, जिससे कि कोई बड़ा हादसा न हो सके। इसलिए पीपा पुल का संचालन बंद कर दिया गया, वहीं कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए, घंटों प्रयास के बाद नट बोल्ट को बदलकर दोबारा आगमन चालू कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग के जेई मोहम्मद इमरान ने बताया कि पुल पर ओवरलोड वाहन चलने के कारण पीपा में लगे नट बोल्ट बार-बार टूट जा रहे हैं इस पुल पर तीन टन से अधिक की वाहन नहीं आनी चाहिए, इसलिए इसके बारे में मेरे द्वारा दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है, ओवरलोड वाहनों को पीपा पुल पर ना आने दिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके वही टूटे हुए पीपे का नट बोल्ट बदल कर दोबारा आवागमन चालू कर दिया गया है।

Karunakar Ram Tripathi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap