रोजेदारों ने नमाज पढ़कर मांगी अमन चैन की दुआ।
- रमजान माह के पहले शुक्रवार को मस्जिदों में रही रौनक।
-पहला आशरा का चार रोजा पूरा, पांचवें की हुई तरावीह।
संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
माह-ए-रमजान में शुक्रवार को चौथे दिन का रोजा रखा गया। रोजेदारों ने मस्जिदों में अकीदत से नमाज पढ़ी। इबादत में अल्लाह से अमन चैन की दुआएं मांगी। मुबारक माह के शुक्रवार को लेकर रोजेदारों में उत्साह बना रह है। शांतिपूर्ण नमाज संपन्न कराने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस रहा। इफ्तार के बाद पांचवे रोजा की तैयारी पूरी की गई।
शहर के जामा मस्जिद अंसार टोला, मस्जिद-ए-नूर, काशिमुउल्लूम, अक्सा मदरसुतुल, मक्की मस्जिद मोती नगर, मदीना मस्जिद, रजा मस्जिद मीट मंडी, मकरजी मस्जिद, बाबुल मस्जिद के साथ कोतवाली मार्ग, बिधियानी, बंजरिया, डीघा बाईपास, पठान टोला आदि स्थानोें पर रोजेदारों ने नमाज पढ़ी। रोजेदारों के इबादत में मस्जिद छोटी पड़ गई। मस्जिदें नमाजियों से भरी रही। अधिकांश मस्जिदों में दोपहर करीब 12 बजे से दो बजे तक नमाज अता की गई। नगर पंचायत, बखिरा, अमरडोभा व मगहर में नमाज हुई। सेमरियावा क्षेत्र के जामा मस्जिद, मदनी मस्जिद इस्लामाबाद, उसरा शहीद, बाघनगर, पैडी,करही, कोहरियावां, दानोकुइया, बिगरामीर, बिगरा अव्वल,सालेहपुर,टेमा रहमत, उचहराकला, बुढाननगर, सैथवलिया,भंगुरा,करमाखान, दरियाबाद आदि स्थानोें पर रोजेदारों ने सलामती की दुआ मांगी। बाघनगर, उसरा शहीद, दुधारा, कोहरियावां, बिगरामीर,तिलजा, करही, रक्सा कला, टेमा रहमत , चिउटना, करमाखान, धनघटा, पौली आदि स्थानों पर रमजान के पहले शुक्रवार (जुमा) की नमाज हुई।
--------
पुस्तक व टोपी की मांग।
- कुरान के साथ धार्मिक पुस्तकों व टोपियों की मांग है। शहर के चंद्रशेखर तिराहा, कोतवाली मार्ग, अंसार टोला, बरदहिया बाजार में नमाजी टोपी की खरीदारी हुई। बाजार में इस बार 20 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की टोपियां मिल रही है। पैंट, शर्ट,शेरवानी, कुर्ता-पैजामा, लहंगा-चुनरी, बुरका सलवार, बच्चों के रंग-बिरंगे कपड़ों की खरीदारी के साथ कपड़े के सिलाई कराई जा रही है।
-------------------
नौनिहालों ने रखा रोजा।
रमजान के पवित्र माह में सभी में उत्साह है। बड़ों के साथ बच्चे भी रोजा रखकर इबादत में जुटे हैं। नौनिहालों ने भी रोजा रखा। सेमरियावां के मिनहाज अख्तर की पांच वर्षीय पुत्री मायशा अख्तर पहला रोजा रखा। पिता का कहना है कि बेटी दो माह से रमजान की प्रतीक्षा कर रही थी। मां के साथ इबादत करती है। ग्राम दुधारा के मोहम्मद परवेज अख्तर की सात वर्षीय पुत्री तसनीम फातिमा ने चार रोजा पूरा किया।
-------