बुढ़वा मंगल मेले में पुलिस की सक्रियता से बिछड़े छोटे बच्चों को परिवार से मिलाया।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश।
कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी ने खोया पाया केंद्र में कई छोटे बच्चों को अपने परिवार व माता पिता से मिलाया बच्चों के मिलने की खुशी से परिजनों ने ली राहत की सांस चेहरे पर आई मुस्कुराहट खोया पाया केंद्र के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अवनीश पटेल को किया धन्यवाद।मेले में पुलिस के द्वारा खोया पाया केंद्र बनाया गया जिसकी सक्रियता के चलते यह पहला क्षेत्र मेला में आए लोगों के लिए भरोसे का केंद्र बन गया, जहां पर कई छोटे बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों को मिलने के लिए उपनिरीक्षक कुलदीप चौहान द्वारा बच्चों को पुलिस कर्मी के साथ अपनी गोद में लेकर घुमाया जाता रहा।जहां गुमशुदा बच्चों की तलाश में लोग देखकर उन्हें अपना बेटा या बेटी बताकर परिचय देकर उनको सौपा गया।कांस्टेबल कन्हैया के द्वारा कई बच्चों को मेले में लेकर पहचान हेतु घूम कर उनके परिजनों को पहचान कर उन्हें खोया पाया केंद्र में आकर लिखा पड़ी के साथ सौपा गया खोया पाया केंद्र के माध्यम से अन्य प्रकार की जानकारी कोअनाउंस किया गया जिसके माध्यम से मेले की व्यवस्था चाक चौबंद रही।
खोया पाया केंद्र में प्रमुख रूप से प्रभारी अवनीश कुमार पटेल हेड कांस्टेबल ललित यादव ,मुकेश कुमार , विवेक यादव ,हेड कांस्टेबल रामनरेश , जितेंद्र पाल महिला कांस्टेबल जानकी , कौशिकी उपस्थित रहे