Tranding
Sun, 27 Jul 2025 08:28 AM
अपराध / Jun 25, 2023

चलती कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग,मची अफरा तफरी।

अंशुल वर्मा

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला पुल पर उस वक्त अफरातफरी का मच गई। जब अचानक एक चलती कार आग की लपटों के बीच धू-धू कर जलने लगी। पुल से गुजर रहे लोग यह देख भयभीत हो गए,अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना होने से बच गया।बतादे चले की चलती गाड़ी में आग लगने के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने वाहन चालक को बताया कि आपकी गाड़ी में पीछे आग लग गई है संचालक तुरंत गाड़ी से उतरा तब तक गाड़ी आग की लपटों के बीच घिर गई। यह देख वाहन चालक सहित आसपास के लोग सकते में आ गए। लोगों का कहना था कि यदि जरा से भी देरी हुई होती है तो तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना को होने से टाल दिया

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap