कठपुतली नगर में पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश
'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण
जयपुर। भाजपा राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे 'वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान' तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत आज जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 147 में सभी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हरियाली अमावस पर्व मनाया। इसी के साथ वार्ड के कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में पौधारोपण किया गया। जिसमें बूथ क्रमांक 14, 15, 16, 17 के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम कठपुतली नगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमराज खींची, विशाल, दीपक कुमार, विनोद भट, शुभम खोड़ा, सुनील मंडल, रोशन मंडल, विकास, अवधेश, कार्तिक, वंश, सुधांशु आदि मौजूद रहे।