करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट कल फ्री नेत्र जांच कैम्प अभय हास्पिटल में।
कैम्पियरगंज, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
करुणा चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में नित नए आयाम को छूते हुए उचाईयो को प्राप्त कर रहा है।जिसमे आप सभी का योगदान प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सराहनीय है।इसके लिए करुणा चौरिटेबल ट्रस्ट आप सभी का आभारी भी है।इसी क्रम में करुणा चौरिटे बल ट्रस्ट आगामी 18/06/2023 दिन रविवार को अभय हॉस्पिटल कैम्पियरगंज गोरखपुर में फ्री नेत्र जांच व परीक्षण कुशल डॉ आर त्रिपाठी द्वारा कराने जा रहा है।जिसमे मोतियाबिंद,समलबाई, मधुमेह,उच्च रक्तचाप,जनित रेटीना के रोग,एवं बच्चों के नेत्र जांच इत्यादि सम्मिलित है।सम्पूर्ण कार्यकम की रूपरेखा करुणा चौरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व कुशल सर्जन डॉ अतुल कुमार मिश्र के निर्देशन में संम्पन्न किया जाएगा।
आशा है आप सभी इस सामाजिक कार्य मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए पूर्व की भांति अपना सहयोग व सानिध्य अवश्य देंगे।
आपका अपना-
डॉ अतुल कुमार मिश्र
सर्जन अभय हॉस्पिटल,व संस्थापक करुणा चौरिटेबल ट्रस्ट कैम्पियरगंज गोरखपुर
व
प्रदीप कुमार पाण्डेय
मीडिया प्रभारी,करुणा चौरिटेबल ट्रस्ट कैम्पियरगंज गोरखपुर