Tranding
Fri, 25 Jul 2025 08:13 PM
शिक्षा / Mar 30, 2023

डीडीयू की छात्रा को छ लाख पचास हजार के वार्षिक पैकेज पर बिजनेस डेवलेपमेंट काउंसलर के पद पर कैंपस ड्राइव का हुआ आयोजन।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक सताइस मार्च को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं के इंटरव्यू हुए थे, बिजनेस डेवलेपमेंट काउंसलर के पद हेतु प्लैनेट स्पार्क प्राईवेट लिमिटेड, गुड़गांव में। कई चरणों में चलने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया में लगभग तीन दिन का समय लगा।

प्लैनेट स्पार्क कंपनी के लिए अंतिम चरण के बाद विश्वविधालय की मेधावी छात्रा सुश्री आयुषी अग्रवाल का चयन किया है, इनका चयन छ लाख पचास हजार चार सौ रुपए के वार्षिक पैकेज पर हो गया है । 

प्लैनेट स्पार्क की सुश्री ईशिता सिंह (वरिष्ट प्रबंधक मानव संसाधन) द्वारा ये सुचना दी गई है। कुछ दिनो पूर्व में कई सारी कंपनियों में विश्वविद्यालय की नवोदित प्रतिभाओं ने कॉरपोरेट जगत में अपने ब्रांड दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की पहचान बनाई, उसी कड़ी में प्रख्यात कम्पनी प्लैनेट स्पार्क प्राईवेट लिमिटेड में सुश्री आयुषी अग्रवाल ऑटोमोबाइल व्यवसाई श्री राजीव अग्रवाल की सुपुत्री का चयन हो गया। सुश्री आयुषी अग्रवाल की मां रेणु अग्रवाल हाउसवाइफ है।श्रीमती रेणु अग्रवाल की सुपुत्री सुश्री आयुषी अग्रवाल पर अपने माता पिता का काफी प्रभाव है, माता पिता से उन्होंने अनुशासन, संस्कार और ज्ञान की, जो थाती मिली है, उसको उन्होंने अपने कॉरपोरेट जीवन में साकार करने का कार्य आरम्भ कर दिया है।

विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। A++ ग्रेड मिलने के बाद लगातार कई सारी ब्लू चिप कंपनियां दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट में पार्टिसिपेट कर रही हैं, विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं के चयन हेतु। 

पिछले कुछ दिनों में लर्निंगशाला, कोड यंग, जारो एज्युकेशन, लर्निंग रूट, इंटेलिपाट, विजन एजुकॉम, अल्ट्रा टेक सीमेंट, पिरामिड आईटी, गीतांजलि होम एस्टेट, और त्रिवेणी अलमीरा ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमबीए बीबीए छात्र छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमे छात्र छात्राओं ने काफी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया है, जिसके परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओं का चयन विभिन्न प्रसिद्ध कंपनियों में लगातार हो रहा है 

उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव के सन्दर्भ में बताना है कि विश्वविद्यालय का प्रतिभा सम्पन्न छात्र छात्राओं ने कापोरेट जगत में अपनी धमाकेदार शुरुआत की है।

उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के पांच दर्जन स्टूडेंट्स से ज्यादा छात्र छात्राओं 

 ने भाग लिया था। जो एमबीए, बीबीए, बीकॉम और एमकॉम कोर्स कर रहे हैं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में।

गूगल मीट द्वारा कई चरणों में समूह चर्चा और प्रारंभिक इंटरव्यू के बाद फाइनल इंटरव्यू के लिए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से, इन छात्र छात्राओं ने क्वालीफाई किया था, आयुष विश्वकर्मा, ज्योति सिंह, आयुषी सिंह, सर्वेश्वर शुक्ला, आयुषी अग्रवाल, ज्योति चौहान, और जीयु रॉय इत्यादि ने। जिसमे से प्लैनेट स्पार्क प्राईवेट लिमिटेड ने सुश्री आयुषी अग्रवाल का फाइनल इंटरव्यू के बाद चयन किया इस पैकेज पर।

कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा रीजनल ऑफिस में मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया गया था। जिसमें काफी शानदार प्रदर्शन किया था, चयनित छात्रा सुश्री आयुषी अग्रवाल एमकॉम की परीक्षा के उपरान्त अपना कॉरपोरेट कैरियर आरंभ करने वाली हैं। 

सुश्री आयुषी अग्रवाल के चयन पर डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यपाल सिंह और समन्यवक डा स्वर्णिमा सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामना दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap