Tranding
Sat, 26 Jul 2025 12:51 PM
धार्मिक / Mar 27, 2023

बच्चे को दूध पिलाने से न रोज़ा टूटता है, न ही वुजू - उलमा किराम

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर रविवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया। इन नम्बरों पर आप भी सवाल कर जवाब हासिल कर सकते हैं : 9956971232, 7860799059, 8896678117, 7388095737, 8563077292, 8249333347, 9598348521, 9616089661

1. सवाल : रोज़े की हालत में बच्चे को दूध पिलाना कैसा क्या इससे रोज़ा टूट जाएगा? (मिस्बाह, रसूलपुर)

जवाब : नहीं। रोज़े की हालत में बच्चे को दूध पिलाने में कोई हर्ज नहीं न ही इससे रोज़ा टूटता है और न ही वुजू। (मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी)

2. सवाल : क्या खूनी बवासीर से रोज़ा टूट जाता है? (शादाब, बड़गो)

जवाब : नहीं खूनी बवासीर से रोज़े पर कोई असर नहीं पड़ता। (मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी)

-------------






Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap