Tranding
Fri, 25 Jul 2025 07:38 PM
अपराध / Mar 10, 2023

गुलरवेद में सैनिकों के तोप से मारे गए परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी ने कहा -घटना दुखद,जांचोंपरांत की जाएगी कार्रवाई।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया, बिहार।

सैनिकों द्वारा अभ्यास के दौरान तोप के गोले से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के शिकार बने परिजनों से मुलाकात करने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम आज गुलरवेद पहुंचे तथा पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। इसके पश्चात स्थानीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय मनफर के प्रांगण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी रूबरू हुए और क्षेत्र की स्थितियों से अवगत हुए ।पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने कहा कि सैनिकों द्वारा किए गए फायरिंग की घटना के बाद हुए मौत काफी दुखद है ।क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुआ हूं आर्मी के अधिकारियों से इस संबंध में बात करूंगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है, जैसे ही जांच समिति की रिपोर्ट आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आर्मी के अधिकारियों से बात कर अगले आदेश तक फायरिंग को स्थगित रखा गया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना, पारिवारिक लाभ योजना एवं मृतक परिजनों को तत्काल अनाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि फायरिंग में मारे गए परिवार जनों को चिन्हित कर 5 डिसमिल जमीन तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 10 दिनों के भीतर आवास मुहैया कराने का आदेश दिया हूं। ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की संवेदना पूरी तरह परिवार के साथ है। इस मौके पर स्थानीय विधायिका ज्योति मांझी,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया विजय कुमार सिन्हा, रामविलास शर्मा, पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, समाजसेवी हरेंद्र सिंह भोक्ता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
62

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap