Tranding
Fri, 25 Jul 2025 07:28 PM
अपराध / Mar 04, 2023

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

होली के अवसर पर यात्रियों की हो रही भारी भीड़ को देखते हुये

महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण ने गाड़ियों एवं स्टेषनों में अवैध वेण्डिंग तथा टिकट दलालों, जहरखुरानों के विरूद्ध एक सप्ताह का विषेष अभियान चलाने का निर्देष दिया है। इसी क्रम में गोरखपुर जं0 स्टेषन पर स्टेषन प्रबन्धक श्री मुकेष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर श्री राजेष कुमार सिन्हा, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक श्री नितिन, रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्लेटफार्मों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । 

संयुक्त टीम द्वारा प्लेटफार्मों पर जांच के दौरान 02 व्यक्तियों को गुटखा बेचते हुये गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा प्लेटफार्म संख्या-3, 4, 5 पर खानपान एवं अन्य स्टालों की जांच के दौरान 08 वेण्डरों का चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की वैधता समाप्त पाये जाने पर उनसे नियमानुसार रू0 5820/- का जुर्माना वसूला गया । इस प्रकार का सघन जांच अभियान पूरे सप्ताह पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेषनों एवं गाड़ियों में चलाया जायेगा ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap