इनरव्हील क्लब द्वारा फ़िज़ियोथेरेपी यूनिट का योगदान।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इनरव्हील क्लब ऑफ़ गोरखपुर ने जनहित में हीमोफ़ेलिया सोसाइटी को समर्पित करते हुए IMA भवन में “फ़िज़ियोथेरेपी यूनिट” का योगदान किया ।जिसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु कमानी ने किया। यह सेवा सभी ज़रूरतमंद मरीज़ ले सकते हैं । समाज के निचले वर्ग को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर निःशुल्क सेवा भी सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक उपलब्ध होगी। होली के उत्सव के उपलक्ष्य में हाएमोफ़िलिया सॉसायटी के बच्चों को पिचकारी , गुलाल तथा मिठाई वितरित की गयी ।
इस अवसर पर शहर के IMA प्रेसिडेंट डॉ राजेश गुप्ता, मिनाक्षी गुप्ता एवं उनकी टीम , डॉ कौशिक के साथ अध्यक्षा सोनिका नंदवानी , अनिता श्रीवास्तव , डॉ सुरहिता करीम, शोभना अग्रवाल , राधा सराफ़ ,मधुलिका सिंह एवं रीता केजरीवाल उपस्थित रहीं ।