नगर निगम बेतिया ने जीएमसीएच बेतिया को कचरा निस्तारण नहीं करने पर 50 हजार जुर्माना लगाने का दिया नोटिस।
नगर निगम प्रशासन बेतिया ने जीएमसीएच बेतिया को कचरा निस्तारण नहीं करने पर 50 हजार जुर्माना लगाने का दिया नोटिस।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर निगम प्रशासन ने बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मेडिकल कचरे का निस्तारण नहीं करने के एवज में 50 हजार का जुर्माना लगाने का नोटिस भेजा है।
नगर निगम प्रशासन ने बेतिया मेडिकल कॉलेजअस्पताल को 1 सप्ताह के अंदर मेडिकल कचरे का निस्तारण करने का नोटिस भेजा है।नगर आयुक्त के पत्र में कहा गया है कि पोस्टमार्टम हाउस के पास जो कचरा फेंका जा रहा है,उसमे बायो मेडिकल वेस्ट, जिसमेंसुई,दवा,नीडल,सिरिं,
खून सनी हुई रूई आदि अन्य मेडिकल सामग्रियों को फेंकने के संबंध में पूर्व में भी सूचित किया गया था,जिसमें यह बताया गया था कि अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस के नजदीक मेडिकल कचरा को अपने स्तर से हटाई जाए,जिसके बाद नगर निगम प्रशासन कचरे का उठाव कराएगा,बावजूद इसके आपके संस्था द्वारा उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। पूर्व में भी नगर निगम द्वारा सफाई कराई गई थी,और निर्देश दिया गया था के बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव आप अपने संस्था के माध्यम से कराएंगे। नगर प्रबंधक, सफाई निरीक्षक,एवं पर्यावरण पदाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर की जांच करने पर यह पता चला है कि अभी भी बायो मेडिकल वेस्ट पदार्थ को पोस्टमार्टम हाउस के पास फेंका जा रहा है।