दिल्ली में ट्रक से कुचलकर बसंतपुर निवासी युवक की हुई मौत,मचा कोहराम,फैली सनसनी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सिकटा थाना क्षेत्र के मासवास पंचायत के बसंतपुर गांव निवासी,गोपीचंद पटेल के पुत्र,श्यामसुंदर पटेल,उम्र 23 वर्ष की 2 दिन पूर्व दिल्ली में ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। सुबह मौत की खबर मिलते ही गांव में चित्कार मच गया।युवक की पत्नी,कविता देवी शव को देखते ही धार मार कर रो रो कर बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि वह दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता था,2 दिन पहले दिल्ली में उसके कार्य स्थल के पास ट्रक पलटने की घटना में नीचे दबाकर उसकी मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सुबह शव पहुंचते ही गांव में फिर कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि वह दीपावली में घर आया था, विधानसभा चुनाव में वोट देने के बाद फिर दिल्ली चला गया था,मृत् युवक दो भाइयों में बड़ा था,इसके तीन पुत्र हैं घटना पर पंचायत समिति भी सदस्य पति,नंदकिशोर यादव विशाल पटेल,मनोहर पटेल, मनोहर पटेलआदि गांव के कई सम्मानित लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।